#) 44 Vs पाकिस्तान, 2003 सेंचुरियन
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 2003 विश्व कप में हुई यादगार भिड़ंत को हमेशा ही सचिन तेंदुलकर की पारी के लिए याद किया जाएगा, जहां उन्होंने अपने दम पर पाकिस्तान के गेंदबाजों की धुनाई की। हालांकि उनकी पारी बेकार चली जाती अगर युवराज सिंह और राहुल द्रविड़ आकर टीम को ना संभालते।
जब सचिन 98 रन बनाकर आउट हुए तब भी टीम को 97 रनों की और दरकार थी। उनके सामने वसीम अकरम, शोएब अख्तर और वकार यूनिस जैसे गेंदबाज थे, जिनके सामने यह लक्ष्य आसान नहीं था।
हालांकि द्रविड़ ने सीनियर बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई और अपने साथ युवराज सिंह को भी खिलाया। उन्होंने गेंद को उनकी मेरिट पर खेला और पाकिस्तानी गेंदबाज को हावी होने का मौका नहीं दिया। उन्होने उस मैच में 44* रनों की पारी खेली और टीम को जीत तक ले गए। उनकी पारी को कभी भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता ।