1) 109 Vs वेस्ट इंडीज, 2002 अहमदाबाद
यह मैच शायद ही किसी को याद हो, जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 324 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था। 7 मैचों की सीरीज़ के चौथे मुक़ाबले में वेस्टइंडीज ने क्रिस गेल के 127 गेंदों पर 140 रनों की पारी की बदौलत 324 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।
चेज़ करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इंडिया ने सहवाग का विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिया। हालांकि वो दिन था राहुल द्रविड़ का और उन्होंने 109* रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। राहुल ने लाइट्स में खेलते हुए, बिना कोई जल्दी मचाए टीम का स्कोर आगे बढ़ाया और अंत में संजय बांगर की आक्रामक पारी के दम पर भारत ने यह मुक़ाबला अपने नाम किया।
Edited by Staff Editor