किरोन पोलार्ड
किरोन पोलार्ड को टी-20 प्रारूप के सबसे शक्तिशाली हिटर्स में से एक माना जाता है। पोलार्ड ने मध्य और निचले क्रम पर बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ को कई मैच जिताये हैं। मैदान में वह सबसे अच्छे एथलीटों में से एक हैं और एक शानदार ऑल-राउंडर हैं। वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए और अन्य विश्व भर में खेले जाने वाली टी -20 लीगों में विभिन्न टीमों के लिए खेलते आये हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि पोलार्ड वेस्ट इंडीज़ के लिए टी-20 प्रारूप में वैसा प्रदर्शन नहीं किया है जिसके लिए वह जाने जाते हैं। आंकड़ों की बात करें तो पोलार्ड ने अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से 56 मैचों में लगभग 20 की औसत के साथ केवल 768 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने इन 56 टी-20 मैचों में केवल 39 बार गेंद को सीमा-रेखा के पार पहुँचाया है।