Ad
श्रीकर भरत ने 19 साल की उम्र में आंध्र प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। यह विकेटकीपर-बल्लेबाज पिछले कुछ सालों से अपनी घरेलू टीम आंध्र प्रदेश के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहा है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत के बाद से, ही उन्होंने एक बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में अपने खेल का स्तर ऊँचा उठाया है। फरवरी 2015 में भरत रणजी ट्रॉफी में एक तिहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बल्लेबाज बने थे, यह रिकार्ड अब ऋषभ पंत के नाम पर है। अभी तक चयनकर्तायों का ध्यान उन पर नहीं गया है और वह फिलहाल नियमित तौर पर भारत ए के लिए खेलते हैं। अगर वह अपना अच्छा प्रदर्शन लगातार जारी रखते हैं तो निश्चित रूप से वह टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में कामयाब होंगे।
Edited by Staff Editor