आईपीएल के मौजूदा सीजन में अबतक हुए मैचों में जिस तरह भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजों का प्रदर्शन देखने को मिला है। उसे देखकर हर किसी को काफी खुशी हुई है। भले ही अभी एमएस धोनी 2019 विश्वकप तक कहीं नहीं जाने वाले, लेकिन उनके रिटायर होने के बाद टीम में किसी न किसी को तो उनकी जगह लेनी ही है। अब ऐसा लग रहा है कि टीम में बहुत से ऐसे खिलाड़ी है, जो अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। हाल ही में समाप्त हुई निदाहस ट्रॉफी के फाइनल में आखिरी गेंद में छक्का लगाकर इंडिया को जीत दिलाने वाले दिनेश कार्तिक इस रेस में सबसे आगे हैं और आईपीएल में भी उन्होंने अपनी कप्तानी और विकेटकीपिंग से भी काफी प्रभावित किया है। वो इस समय भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे हैं और उनके अनुभव को देखते हुए धोनी के जाने के बाद उनसे अच्छा विकल्प टीम को कोई नहीं मिल सकता। इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भी इस साल आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग के जरिए भी अपनी दावेदारी पेश की है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि धोनी के रिटारमेंट के बाद कौन उनकी जगह ले सकते हैं:
https://www.youtube.com/SportskeedaHindiOfficial