फीनिशर: सुरेश रैना बनाम दिनेश कार्तिक
बेशक भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 37 साल की उम्र में भी टीम इंडिया के कीमती खिलाड़ी के रूप में अपनी जगह बनाए हुए हैं। महेंद्र सिंह धोनी का इस साल का आईपीएल भी बेहतरीन रहा है और कई मैचों में वो बेहतर फीनिशर के तौर पर भी सामने आए हैं लेकिन विश्व कप 2019 के लिए निचले क्रम में भारत एक फीनिशर की तलाश में है।
सुरेश रैना टीम में वापसी कर चुके हैं और अपने खेल से अपनी जगह भी टीम में पक्की करने में लगे हुए हैं। ऐसे में सुरेश रैना कोई भी मौका अपने हाथ से नहीं जाने देंगे जो उन्हें विश्व कप 2019 की टीम में शामिल होने से रोके।
हालांकि दिनेश कार्तिक भी टीम इंडिया में वापसी कर चुके हैं। दिनेश कार्तिक का भी आईपीएल 2018 सीजन शानदार रहा है और उन्होंने इस सीजन जमकर रन बटोरे हैं। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच फीनिशर के रूप में खुद को साबित करने और विश्व कप 2019 के लिए अपनी जगह बनाए रखने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।