स्पिन अटैक: युजवेंद्र चहल बनाम कुलदीप यादव बनाम अक्षर पटेल
जब रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों की टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया तो काफी लोगों को अंचभा हुआ लेकिन युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से जडेजा और अश्विन की कमी टीम में महसूस नहीं होने दी। पिछले कुछ सालों से कुलदीप यादव सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार गेंदबाज के तौर पर उभरकर सामने आए हैं। हाल ही में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में कुलदीप ने 6 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसे में कुलदीप कुछ हद तक टीम इंडिया ने अपनी पकड़ बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वहीं युजवेंद्र चहल भी अपनी फिरकी के दम पर कमाल दिखा रहे हैं। हालांकि कुलदीप यादव को पहली पसंद के तौर पर छोड़ दिया जाए तो टीम इंडिया में दूसरे स्पिन गेंदबाज के लिए युजवेंद्र चहल और अक्सर पटेल में टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों ही खिलाड़ी फॉर्म में हैं और अपनी स्पिन गेंदबाजी के दम पर कमाल दिखा रहे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की टीम इंडिया की विश्व कप 2019 की टीम में किसे खेलना का मौका मिलता है।