चौथा पेसर: उमेश यादव बनाम शार्दुल ठाकुर बनाम सिद्धार्थ कौल
भुवनेश्वर कुमार ने काफी सालों की मेहनत से टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की है। स्विंग और डेथ ओवरों में खतरनाक यॉर्कर से भुवी काफी प्रभावित करते आए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह भी अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर टीम के इंडिया के लिए विकेट झटकने का काम कर रहे हैं। इसके साथ ही ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या भी टीम इंडिया के लिए विश्व कप 2019 में पेस अटैकर के तौर पर दिखाई देने वाले हैं।
हालांकि तीन तेज गेंदबाजों के अलावा भारतीय टीम तो एक चौथे पेसर की भी जरूरत महसूस हो रही है। इसके लिए उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, और सिद्धार्थ कौल के पास खुद को साबित करने का मौका है। जो बेहतर खेल दिखाएगा 2019 के विश्व कप में वही टीम इंडिया की टिकट पाएगा।
लेखक: अभ्युदय त्यागी
अनुवादक: हिमांशु कोठारी