4 सबसे खराब क्रिकेट रिकॉर्ड जो भारतीय टीम के नाम दर्ज हैं

भारतीय टीम
भारतीय टीम

#3 भारत के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा 350+ का स्कोर बना (14 बार)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत 350 से भी ज्यादा का स्कोर नहीं डिफेंड कर पाया था
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत 350 से भी ज्यादा का स्कोर नहीं डिफेंड कर पाया था

वनडे क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में जबरदस्त बदलाव आया है। इस बदलाव के पीछे आईसीसी के बल्लेबाजों के पक्ष में कई नियम तथा टी20 क्रिकेट का आना भी है। वहीं ज्यादातर पिच भी बल्लेबाजों के लिहाज से ही बनाई जाती हैं। ऐसे में आज के दौर में वनडे में 350+ का स्कोर 50 ओवर में एक बेंचमार्क बन चुका है।

वनडे क्रिकेट में भारत ने बहुत बार इस बेंचमार्क को विपक्षी टीमों के खिलाफ अपनी मजबूत बल्लेबाजी के दम पर हासिल किया है लेकिन कई विपक्षी टीमों ने भी भारत के खिलाफ 350+ का स्कोर बनाया है। वनडे में सबसे ज्यादा 14 बार भारतीय टीम के खिलाफ 350+ का स्कोर बना है, जो कि एक रिकॉर्ड है।

#4 एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा अतिरिक्त रन (76)

2007 में भारतीय टेस्ट टीम
2007 में भारतीय टेस्ट टीम

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है, क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं होता है। इन दोनों देशों के बीच टेस्ट मैच 2007 में खेला गया था और तब से इनके बीच कोई भी पांच दिन का मैच नहीं हुआ। 2007 में बेंगलुरु में खेले गए इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था लेकिन भारत के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया था। पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने 76 अतिरिक्त रन दे दिए थे, जो किसी भी एक पारी में किसी भी टीम के द्वारा दिए गए सर्वाधिक अतिरिक्त रन हैं।

Quick Links