WI vs IND: 4 युवा खिलाड़ी जिन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे टीम में मिल सकती है जगह

शुभमन गिल
शुभमन गिल

#3 केदार जाधव की जगह क्रुणाल पांड्या

क्रुणाल पांड्या
क्रुणाल पांड्या

केदार जाधव पिछले 3 सालों से टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से भी टीम के लिए अहम मौकों पर विकेट निकाले हैं।

केदार जाधव से विश्व कप में काफी उम्मीदें थी, मगर उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया। जाधव ने विश्व कप में 6 मैच खेले और मात्र 80 रन बनाए। बाद में उन्हें टीम से बाहर कर उनकी जगह टीम में दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया था।

उनके खराब प्रदर्शन के कारण टीम से उनकी छुट्टी हो सकती है। उनके स्थान पर मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले क्रुणाल पांड्या को टीम में शामिल किया जा सकता है।

क्रुणाल पांड्या, केदार जाधव के एक आदर्श रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। वह निचले क्रम में बड़ी-बड़ी हिट लगा सकते हैं तथा अपनी गेंदबाजी से विकेट लेने की भी काबिलियत रखते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links