4 युवा खिलाड़ी जो आगामी IPL सीजन में पहली बार मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का अवार्ड जीत सकते हैं 

सैम करन और इशान किशन
सैम करन और इशान किशन

#2 सैम करन

सैम करन
सैम करन

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन पिछले सीजन अपनी नयी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पूरे सीजन अहम रोल निभाते हुए नजर आये थे। करन ने गेंद और बल्ले दोनों के साथ अपनी टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था और इस सीजन भी उन्हें अपने उसी प्रदर्शन को दोहराना होगा।

धोनी की कप्तानी में करन के प्रदर्शन में काफी सुधर देखने को मिला है और इस बार को करन ने भी माना है। आगामी आईपीएल में करन से चेन्नई सुपर किंग्स को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। करन अगर अपनी काबिलियत के हिसाब से प्रदर्शन करते हैं तो वह मोस्ट वैल्युएबल का ख़िताब जीत सकते हैं।

#1 इशान किशन

इशान किशन
इशान किशन

मुंबई इंडियंस के इस युवा बल्लेबाज ने पिछले सीजन अपनी टीम की खिताबी जीत में बल्ले के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। किशन टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। आईपीएल के 13 सालों में केवल 3 ही स्पेशलिस्ट बल्लेबाज मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का अवार्ड जीत पाए हैं। ऐसे में किशन अगर इस सीजन अपने बल्ले से ढेर सारे रन बनाते हैं तो फिर वह यह अवार्ड जीतने वाले चौथे बल्लेबाज बन सकते हैं।

Quick Links