अंडर 19 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली जिम्बाब्वे की टीम के चार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भाग लेने वाले इन खिलाड़ियों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया, इसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सोमवार को सुबह ही इन खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया गया है।
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि अंडर 19 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा होने वाले 4 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। सोमवार सुबह उनका आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पॉजिटिव आने वाले खिलाड़ी अभी आइसोलेशन में हैं और सेंट किट्स एंड नेविस में बाकी टीम में शामिल होने से पहले उनका फिर से परीक्षण किया जाएगा, जहां टीम 9 और 11 जनवरी को होने वाले आधिकारिक अभ्यास मैचों में कनाडा और बांग्लादेश का सामना करेगी। इस महीने अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2022 शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट का आगाज 14 जनवरी से होगा और यह 5 फरवरी तक चलेगा। जिम्बाब्वे की टीम को ग्रुप सी में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के साथ रखा गया है।
जिम्बाब्वे की टीम को अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। यह मैच 16 जनवरी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो में खेला जाएगा। इसके बाद उनको वहीँ पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला 20 जनवरी को खेला जाना है। पाकिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम का मुकाबला 22 जनवरी को होना है। टूर्नामेंट में हर ग्रुप से टॉप दो टीमें आगे जाएगी। इसके बाद सुपर लीग स्टेज के मुकाबले खेले जाने हैं।
अंडर 19 वर्ल्ड कप से दस दिन पहले जिम्बाब्वे की टीम के लिए यह खबर निराश करने वाली कही जा सकती है। हालांकि उनके मैच में 12 दिनों का समय बचा हुआ है। ऐसे में आइसोलेशन और नकारात्मक कोरोना रिपोर्ट के लिए उनके पास समय है।