एबी डीविलियर्स के बल्ले का उपयोग करने का अपना एक अनूठा तरीका है। वह इसे एक छड़ी, एक रैकेट, यहां तक कि एक गोल्फ क्लब की तरह उपयोग करते हैं। इसके अलावा उनके शॉट्स भौतिकी के नियमों की अवहेलना करते नज़र आते हैं। असाधारण रूप से डीविलियर्स अपने पैरों पर भारी नहीं हैं मतलब वह क्रीज़ पर किसी भी स्थिति में मनचाहे शॉट्स लगा सकते हैं। वह क्रीज़ में आगे बढ़कर, पीछे हटकर या एकदम विकेट के नज़दीक आकर शॉट्स खेलने में माहिर हैं और यह सब वो एक सेकंड के भीतर कर लेते हैं।
उनके शॉट्स देखकर दर्शकों के साथ साथ उनके साथी खिलाड़ी भी आश्चर्यचकित रह जाते हैं।
तो आइए नज़र डालते हैं इस करिश्माई बल्लेबाज़ के बेहतरीन 5 शॉट्स पर, इस सूची में स्विच हिट और रिवर्स स्कूप को शामिल नहीं किया गया है क्योंकि डीविलियर्स अब यह शॉट्स नहीं खेलते।
दिलस्कूप
1 / 5
NEXT
Published 25 May 2018, 07:30 IST