#2 क्रिस गेल- 18 साल 320 दिन
टी20 में अपने प्रदर्शन को लेकर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ‘यूनीवर्सल बॉस’ क्रिस गेल की गिनती दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों में की जाती है। क्रिस गेल ने अपना वनडे डेब्यू भारत के खिलाफ 11 सितंबर 1999 को टोरंटो में किया था। इस मैच में रॉबिन सिंह ने 1 रन के स्कोर पर उनका विकेट झटक लिया था।
इसके बाद इंटरनेशनल करियर में क्रिस गेल ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। क्रिस गेल का सबसे शानदार रिकॉर्ड स्कोर 215 रन है। क्रिस गेल के नाम 23 शतक हैं। गेल की बल्लेबाजी औसत 37.34 की है। क्रिस गेल वनडे में 71 अर्धशतक बनाने वाले तीसरे वेस्टइंडीयन खिलाड़ी हैं। 2014 में गेल ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था हालांकि बाकी फॉर्मेट में गेल अभी भी खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जो करियर के एकमात्र टेस्ट में नहीं ले पाए कोई विकेट