युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में क्रिकेट को उम्मीद की एक किरण के रूप में देखा जाता है और यह वहां के लोगों के लिए खुशी और मनोरंजन का स्रोत है।अफगानिस्तान में युद्ध 2001 में शुरू हुआ और एक दशक से अधिक समय तक जारी रहा और अब भी जारी है। इस युद्ध से यहां के लोगों को जान-माल का खूब नुकसान हुआ और इसने लोगों के जीवन स्तर को बुरी तरह प्रभावित किया। इस तरह क्रिकेट इन लोगों के लिए एक मुक्तिदाता की तरह है। आज अफगानिस्तान में क्रिकेट नई ऊंचाइयों की तरफ बढ़ रहा है और वास्तव में यह वृद्धि बहुत उत्साहजनक है। विश्व कप 2015 और एशिया कप 2014 में अपने प्रदर्शन से महत्वपूर्ण प्रभाव डालने वाले इस टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। इसी का नतीजा यह है कि अफगानिस्तानी क्रिकेट टीम ने जून 2017 में टेस्ट स्टेटस भी हासिल कर लिया। वहीं इसकी अंडर-19 टीम ने एशिया कप का खिताब हासिल किया। अफगानिस्तान के लोग इस खेल के प्रति खासा उत्साही हैं और आईपीएल को भी फॉलो करते हैं। आईपीएल 2018 की नीलामी की तारीख नजदीक आ रही है और अफगानिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों को उम्मीद है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी उनके देश से अधिक खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदेंगे। ऐसे ही 5 अफगानिस्तानी खिलाड़ियों पर एक नजर जो आईपीएल 2018 की नीलामी में चमक सकते हैं। #5 नजीबुल्ला ज़दरान (बाएं हाथ के बल्लेबाज़) नजीबुल्ला जदरान बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2012 में 19 वर्ष की उम्र में डेब्यू किया था। जदरान टी20 फॉर्मेट में शानदार रहे हैं और यहां उनके टी 20 करियर के आंकड़े की एक झलक है: यह अफगानिस्तानी बल्लेबाज बल्लेबाजी क्रम में नंबर-6 या 7 पर खेलता है और आम तौर पर टीम में एक फिनिशर की भूमिका निभाता है। जादरान का स्ट्राइक रेट और औसत उनकी क्षमताओं का प्रमाण है। इसके अलावा जदरान अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। इस वर्ष बांग्लादेश प्रीमीयर लीग (BPL 2017) में चटगांव वाइकिंग्स की तरफ से खेलते हुए वह अब तक 4 मैचों में 81 रन बना चुके हैं। यह युवा खिलाड़ी विश्व क्रिकेट में अपनी ताकत साबित करने का इच्छुक है और आईपीएल फ्रेंचाइजीयों की जरूर इस खिलाड़ी पर नजर रहेगी। वह फ्रेंचाइजियों के लिए अपेक्षाकृत सस्ते और उपयोगी खरीद हो सकते हैं। #4 दौलत ज़दरान (तेज़ गेंदबाज़) यह तेज गेंदबाज पाकिस्तानी दिग्गज वकार यूनिस की याद दिलाता है और 145 किमी प्रति घंटे की गति और सटीक लाइन-लेंथ से गेंद फेंक सकता है। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत वह जनवरी 2016 में आईसीसी टी-20 रैंकिंग 8 वें पायदान पर पहुंच गए थे। दौलत एक आक्रामक और विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं जो उनके वनडे और टी 20 आंकड़ों से भी स्पष्ट होता है: वह इस समय शानदार फार्म में हैं और शपगीजा क्रिकेट लीग (एससीएल 2017) में बंद-ए-अमीर की तरफ से खेलते हुए 11 विकेट ले चुके हैं। वह आईपीएल 2017 की नीलामी में भी खिलाड़ियों के पूल का हिस्सा थे, लेकिन तब उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। हालांकि, जदरान को उम्मीद है कि आईपीएल 2018 की नीलामी में उनके हाल के फॉर्म को देखते हुए जरूर कोई खरीदार मिलेगा। #3 समीउल्लाह शेनवारी (ऑलराउंडर) समीउल्लाह शेनवारी अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी क्रिकेटरों में से एक है। उन्होंने एक लेग स्पिनर के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपने बल्लेबाजी कौशल में भी सुधार किया। वह एक मजबूत कद-काठी वाले खिलाड़ी हैं जो गेंद को जोर से मारने में विश्वास रखते हैं। शेनवारी की बल्लेबाजी शैली और मैच को अंत तक ले जाने का उनका अप्रोच कभी कभी एमएस धोनी की याद दिलाता है। वनडे और टी-20 में उनके आंकड़ें भी शानदार हैं: शेनवारी के गेंदबाजी आकड़ें शेनवारी के बल्लेबाजी आकड़ें इस लेग स्पिनिंग ऑलराउंडर के पास वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान की तरफ से सबसे अधिक 50+ का स्कोर है और वह अफगानिस्तान के लिए चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी हैं। वह भारतीय परिस्थितियों में बहुत प्रभावी भी हो सकते हैं। एक साक्षात्कार में उन्होंने आईपीएल में खेलने की इच्छा भी जताई थी और कहा था कि इससे उन्हें भारत सहित पूरे विश्व में पहचान मिलेगी। वह आईपीएल 2017 की नीलामी में बिना बिके रह गए थे, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही मौका मिलेगा। फिलहाल वे बीपीएल 2017 में रंगपुर राइडर्स के लिए खेल रहे हैं। #2 मोहम्मद नबी (ऑलराउंडर) अफगानिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान, जिन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट को विश्व पटल पर उभारने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मोहम्मद नबी एक ऑफ-ब्रेक गेंदबाज हैं, जिनको उनकी सटीकता और चतुराई के लिए जाना जाता है। वहीं जब बल्लेबाजी की बात आती है तो वह बहुत एक ठोस तकनीक वाले दृढ़ बल्लेबाज हैं। उनके अंतरराष्ट्रीय आंकड़े भी यही दर्शाते हैं:
नबी के गेंदबाजी आकड़ें
नबी के बल्लेबाजी आकड़ें
वह और उनके साथी खिलाड़ी राशिद खान ने पिछले साल इतिहास रचा था, जब वे सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में शामिल होने वाले पहले क्रिकेटर्स में से एक बने थे। हालांकि उस सीजन में नबी को खुद को साबित करने के कुछ ज्यादे मौके नहीं मिले। तीन मैचों के मिले मौके में नबी ने 5.27 की इकोनोमी रेट पर 2 विकेट लिए।आईपीएल में कोई विदेशी हरफनमौला खिलाड़ी होना टीमों के संतुलन के लिए हमेशा लाभकारी होता है। नबी भी इसका लाभ लेना चाहेंगे और बेहतर प्रदर्शन कर अपनी उपयोगिता साबित करने की कोशिश करेंगे। वह वर्तमान में बीपीएल में कोमिला विक्टोरियन के लिए खेल रहे हैं और अब तक उन्होंने 4 मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं। राशिद खान (लेग स्पिनर) 19 वर्षीय दाएं हाथ के इस अफगानिस्तानी लेग स्पिनर ने 2016 टी-20 विश्व कप से विश्व क्रिकेट में एक सनसनीखेज शुरूआत की थी। राशिद की गेंदों की सटीकता, टर्न और गुगली किसी भी विपक्षी टीम के लिए एक खतरा है। इसी की बदौलत उन्होंने 7 विश्व कप मैचों में कुल 11 विकेट लिए थे। इस स्पिनर के करियर के आंकड़े खासकर टी-20 में आश्चर्यजनक हैं: विश्व कप में उनके प्रदर्शन और उनके करियर के आंकड़ों ने आईपीएल 2017 की नीलामी में उन्हें एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनाया और फ्रेंचाइजियों को उनको खरीदने की होड़ सी लग गई। हालांकि अंत में सनराइजर्स हैदराबाद 4 करोड़ रुपए में राशिद को खरीदने में सफल रही, जो किसी भी एशोसिएट देश के खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा थी। यह इतिहास बनाने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज राशिद ने पूरे आईपीएल सत्र में शानदार प्रदर्शन किया और 14 मैचों में 6.63 की इकोनॉमी से 17 विकेट लिए। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2018 में राशिद को रिटेन करती है या वे फिर से नीलामी के लिए जाएंगे। और अगर सनराइज़र्स हैदराबाद उन्हें रिटेन करती है तो ज़्यादा से ज़्यादा 15 करोड़ और कम से कम 7 करोड़ तो उन्हें मिलना तय है। और अगर वो नीलामी के लिए जाते हैं तो निश्चित रूप से उनकी फिर से ऊंची बोली लगेगी। बहरहाल आईपीएल की तरह बीपीएल में भी राशिद, मोहम्मद नबी का ही ड्रेसिंग रूम साथ साझा करते हैं। यह दोनों खिलाड़ी बीपीएल में कोमिला विक्टोरियन के लिए खेलते हैं। लेखक: स्मित शाह अनुवादक: सागर