5 अफ़ग़ानिस्तानी क्रिकेटर जो आईपीएल 2018 की नीलामी में चमक सकते हैं

Najibullah Zadran
#2 मोहम्मद नबी (ऑलराउंडर)
England v Afghanistan - 2015 ICC Cricket World Cup

अफगानिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान, जिन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट को विश्व पटल पर उभारने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मोहम्मद नबी एक ऑफ-ब्रेक गेंदबाज हैं, जिनको उनकी सटीकता और चतुराई के लिए जाना जाता है। वहीं जब बल्लेबाजी की बात आती है तो वह बहुत एक ठोस तकनीक वाले दृढ़ बल्लेबाज हैं। उनके अंतरराष्ट्रीय आंकड़े भी यही दर्शाते हैं:

नबी के गेंदबाजी आकड़ें

<p>Enter caption</p><p>S

नबी के बल्लेबाजी आकड़ें

Mohammed

वह और उनके साथी खिलाड़ी राशिद खान ने पिछले साल इतिहास रचा था, जब वे सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में शामिल होने वाले पहले क्रिकेटर्स में से एक बने थे। हालांकि उस सीजन में नबी को खुद को साबित करने के कुछ ज्यादे मौके नहीं मिले। तीन मैचों के मिले मौके में नबी ने 5.27 की इकोनोमी रेट पर 2 विकेट लिए।आईपीएल में कोई विदेशी हरफनमौला खिलाड़ी होना टीमों के संतुलन के लिए हमेशा लाभकारी होता है। नबी भी इसका लाभ लेना चाहेंगे और बेहतर प्रदर्शन कर अपनी उपयोगिता साबित करने की कोशिश करेंगे। वह वर्तमान में बीपीएल में कोमिला विक्टोरियन के लिए खेल रहे हैं और अब तक उन्होंने 4 मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं।

App download animated image Get the free App now