5 अफ़ग़ानिस्तानी क्रिकेटर जो आईपीएल 2018 की नीलामी में चमक सकते हैं

Najibullah Zadran
राशिद खान (लेग स्पिनर)
Ad
England Lions v Afghanistan
Ad

19 वर्षीय दाएं हाथ के इस अफगानिस्तानी लेग स्पिनर ने 2016 टी-20 विश्व कप से विश्व क्रिकेट में एक सनसनीखेज शुरूआत की थी। राशिद की गेंदों की सटीकता, टर्न और गुगली किसी भी विपक्षी टीम के लिए एक खतरा है। इसी की बदौलत उन्होंने 7 विश्व कप मैचों में कुल 11 विकेट लिए थे। इस स्पिनर के करियर के आंकड़े खासकर टी-20 में आश्चर्यजनक हैं: Ra विश्व कप में उनके प्रदर्शन और उनके करियर के आंकड़ों ने आईपीएल 2017 की नीलामी में उन्हें एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनाया और फ्रेंचाइजियों को उनको खरीदने की होड़ सी लग गई। हालांकि अंत में सनराइजर्स हैदराबाद 4 करोड़ रुपए में राशिद को खरीदने में सफल रही, जो किसी भी एशोसिएट देश के खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा थी। यह इतिहास बनाने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज राशिद ने पूरे आईपीएल सत्र में शानदार प्रदर्शन किया और 14 मैचों में 6.63 की इकोनॉमी से 17 विकेट लिए। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2018 में राशिद को रिटेन करती है या वे फिर से नीलामी के लिए जाएंगे। और अगर सनराइज़र्स हैदराबाद उन्हें रिटेन करती है तो ज़्यादा से ज़्यादा 15 करोड़ और कम से कम 7 करोड़ तो उन्हें मिलना तय है। और अगर वो नीलामी के लिए जाते हैं तो निश्चित रूप से उनकी फिर से ऊंची बोली लगेगी। बहरहाल आईपीएल की तरह बीपीएल में भी राशिद, मोहम्मद नबी का ही ड्रेसिंग रूम साथ साझा करते हैं। यह दोनों खिलाड़ी बीपीएल में कोमिला विक्टोरियन के लिए खेलते हैं। लेखक: स्मित शाह अनुवादक: सागर

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications