भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच 14 जून से बैंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत की टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन है और अफगानिस्तान का ये पहला टेस्ट मैच होगा। इस वजह से देखा जाए तो दोनों ही टीमों में जमीन-आसमान का अंतर है लेकिन फिर भी अफगानिस्तान के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। अफगानिस्तान भले ही पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलेगी लेकिन सीमित ओवरों के खेल में अपने प्रदर्शन से उन्होंने बता दिया है कि उनके पास कितनी क्षमता है। विश्व क्रिकेट में कदम रखते ही उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया और हाल ही में देहरादून में हुए टी20 सीरीज में उन्होंने बांग्लादेश को 3-0 से हरा दिया। इससे उनकी काबिलियत का पता चलता है। टीम में राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी जैसे दुनिया के दिग्गज स्पिनर हैं। वहीं बल्लेबाजी में भी उनके पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं। ये खिलाड़ी भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में घातक साबित हो सकते हैं। भारतीय टीम बिना विराट कोहली के ये मैच खेलेगी, इसलिए उसका फायदा भी अफगानिस्तान को मिल सकता है। नीचे दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक करके जानिए अफगानिस्तान के कौन-कौन से खिलाड़ी भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।
https://www.youtube.com/SportskeedaHindiOfficial