टेस्ट क्रिकेट में अब तक के 5 सबसे उम्रदराज़ कप्तान

टेस्ट क्रिकेट का 141 साल लंबा समृद्ध इतिहास है। 12 टेस्ट खेलने वाले देशों द्वारा दुनिया के विभिन्न हिस्सों में 2300 से अधिक टेस्ट खेले गए हैं। 1877 में ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच से लेकर 2018 में अफगानिस्तान के टेस्ट पर्दापण तक, इन देशों ने कुल 330 विभिन्न कप्तानों को देखा है। इन कप्तानों ने अलग-अलग दौर में अपने करियर के विभिन्न चरणों में, क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरी अक्षरों में लिख दिया है। इस लेख में हम टेस्ट क्रिकेट में 5 सबसे पुराने खिलाड़ियों पर एक नज़र डालेंगे: डब्ल्यू जी ग्रैस (इंग्लैंड) 'क्रिकेट ऑफ फादर' के रूप में जाना जाते डब्ल्यू जी ग्रैस ने 1880-1899 में लगभग दो दशक लंबे करियर में इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट खेले। वह क्रिकेट खेलने वाले सबसे अग्रणी खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने अपनी 32 पारी में 32.29 की औसत से कुल 1098 रन बनाए। उनके नाम पर दो शतक और पांच अर्धशतक दर्ज़ हैं। वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 50,000 से अधिक रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर थे। उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का नेतृत्व भी किया। कप्तान के रूप में जब उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट खेला, उस समय उनकी उम्र 50 साल और 320 दिन थी। यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।सर गबी ऐलन (इंग्लैंड) सर ऐलन ने 1930 से 1948 तक फैले अपने क्रिकेट करियर में इंग्लैंड के लिए 25 टेस्ट खेले। उन्होंने अपनी 33 पारियों में 24.19 की औसत से 750 रन बनाए। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाज़ी की बात करें तो एलन ने 29.37 की औसत से कुल 81 विकेट लिए हैं। उन्होंने पांच बार पांच विकेट और एक बार दस विकेट लेने का कारनामा किया है। उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का नेतृत्व किया। कप्तान के रूप में अपने आखिरी टेस्ट के दौरान उनकी उम्र 45 साल और 245 दिन थी। यह मैच उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में 27 मार्च से 1 अप्रैल 1948 तक खेला था।3) वैली हैमंड (इंग्लैंड) इस सूची में तीसरे कप्तान भी इंग्लैंड से हैं। हैमंड ने अपने टेस्ट करियर में 85 मैच खेले हैं। एक प्रमुख बल्लेबाज और एक उपयोगी दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज, हैमंड ने 58.45 की औसत से कुल 7249 रन बनाए हैं जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 336* रन रहा है। उनके नाम पर 24 अर्धशतक और 22 शतक दर्ज हैं। वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 50,000 से अधिक रन और 732 विकेट लेने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं और। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट उम्र 43 साल और 279 दिन की उम्र में खेला था। यह मैच उन्होंने क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 मार्च से 25 मार्च 1947 तक खेला था।4) वॉरेन बार्ड्स्ले (ऑस्ट्रेलिया) बार्ड्स्ले ने 1909 से 1926 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 41 टेस्ट खेले। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 66 पारियों में 40.47 की औसत से कुल 2469 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 193 था। उनके नाम पर 14 अर्धशतक और 6 शतक हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 2 टेस्ट मैचों में कप्तान की। कप्तान के रूप में अपने आखिरी टेस्ट के दौरान उनकी उम्र 43 साल और 233 दिन थी। यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 24 जुलाई से 27 जुलाई 1926 तक खेला गया था।5) मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान) इस सूची में इक्कीसवीं सदी के एकमात्र खिलाड़ी हैं पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 75 टेस्ट खेले हैं । 27 साल की उम्र में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत करने वाले मिस्बाह ने 46.62 की औसत से कुल 5222 टेस्ट रन बनाए। उनके नाम पर 75 टेस्ट मैचों में 39 अर्धशतक और 10 शतक दर्ज हैं। उन्होंने 56 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान का नेतृत्व किया। कप्तान के रूप में अपने आखिरी टेस्ट के दौरान उनकी उम्र 42 साल और 351 दिन थी। यह मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 मई से 14 मई 2017 तक खेला गया था। लेखक: समीर देवधर अनुवादक: आशीष कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications