टेस्ट क्रिकेट में अब तक के 5 सबसे उम्रदराज़ कप्तान

3) वैली हैमंड (इंग्लैंड)

इस सूची में तीसरे कप्तान भी इंग्लैंड से हैं। हैमंड ने अपने टेस्ट करियर में 85 मैच खेले हैं। एक प्रमुख बल्लेबाज और एक उपयोगी दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज, हैमंड ने 58.45 की औसत से कुल 7249 रन बनाए हैं जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 336* रन रहा है। उनके नाम पर 24 अर्धशतक और 22 शतक दर्ज हैं। वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 50,000 से अधिक रन और 732 विकेट लेने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं और। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट उम्र 43 साल और 279 दिन की उम्र में खेला था। यह मैच उन्होंने क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 मार्च से 25 मार्च 1947 तक खेला था।

Edited by Staff Editor