टेस्ट क्रिकेट में अब तक के 5 सबसे उम्रदराज़ कप्तान

4) वॉरेन बार्ड्स्ले (ऑस्ट्रेलिया)

बार्ड्स्ले ने 1909 से 1926 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 41 टेस्ट खेले। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 66 पारियों में 40.47 की औसत से कुल 2469 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 193 था। उनके नाम पर 14 अर्धशतक और 6 शतक हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 2 टेस्ट मैचों में कप्तान की। कप्तान के रूप में अपने आखिरी टेस्ट के दौरान उनकी उम्र 43 साल और 233 दिन थी। यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 24 जुलाई से 27 जुलाई 1926 तक खेला गया था।