टेस्ट क्रिकेट इतिहास की 5 सबसे धीमी पारियां

# राहुल द्रविड, 96 बॉल में 12 रन (स्ट्राइक रेट-12.50)
slow 1

राहुल द्रविड को क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से माना जाता है। 16 साल के क्रिकेट में उन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए। वट द डक नाम के शो के दौरान राहुल ने अपना नाम द वॉल पड़ने को लेकर सफाई दी। राहुल ने कहा, "मैं सही से तो नहीं बता सकता कि ये नाम कब पड़ा। लेेकिन शायद मेरी एक लंबी और उबाऊ पारी के दौरान मैंने हेडलाइन पड़ी थी "द वॉल"। इंग्लैंड के खिलाफ 2007 में आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में राहुल ने 96 बॉल में 12 रन बनाए थे और मैच ड्रॉ हो गया था।