टेस्ट क्रिकेट इतिहास की 5 सबसे धीमी पारियां

# एबी डीविलियर्स, 244 बॉल में 25 रन (स्ट्राइक रेट- 10.24)
slow 2

एबी डीविलियर्स को मौजूदा समय के सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। डीविलियर्स मैदान के किसी भी कोने में शॉट खेल सकते हैं, जिसकी वजह से उन्हें मिस्टर 360 डिग्री कहा जाता है। पिछले साल भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में एबी का अलग ही रूप देखने को मिली थी। भारत सीरीज में 2-0 से आगे था। कोटला के मैदान पर 481 रन का टारगेट रखने के बाद भारत जीत के करीब लग रहा था। हाशिम अमला और डीविलियर्स ने भरपूर कोशिश कर मैच को ड्रॉ कराने की कोशिश की। डीविलियर्स ने इस दौरान 244 बॉल में सिर्फ 25 रन बनाए। भारत को मैच 337 रन से जीता।

App download animated image Get the free App now