टेस्ट क्रिकेट इतिहास की 5 सबसे धीमी पारियां

# यशपाल शर्मा, 157 बॉल में 13 रन (स्ट्राइक रेट- 8.28)
slow 3

यशपाल शर्मा 1979 से लेकर 1983 तक भारत के किफायती मिडल ऑर्डर बल्लेबाज थे। यशपाल 1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी भी थे। उनकी सबसे यादगार पारी 1980-81 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में आई। 5वें टेस्ट मैच में उन्हें गुंडप्पा विश्वनाथ के साथ मिलकर 316 रनों की पार्टनरशिप की और 140 रन बनाए। 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने एडिलेड में एक और यादगार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 528 रन बनाए, जवाब में भारत ने 419 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 331 रन का लक्ष्य रखा। शर्मा ने 157 बॉल में 13 रन बनाए और भारत मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब रहा।
App download animated image Get the free App now