भारत में क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसे धर्म माना जाता है। लोग इस खेल से अपनी निजी भावनाओं को जोड़े रखते हैं। जो उत्सुकता और जुनून भारत में एक क्रिकेट मैच के दौरान देखा जाती है, वही हाल दर्शकों का खिलाड़ियों को लेकर भी रहता है। इसलिए 125 करोड़ की आबादी वाले देश में अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए क्रिकेट खेलना कोई छोटी बात नहीं है। हालांकि भारत में जहां एक साधारण जगह से आने वाला खिलाड़ी भी सबसे चहेता क्रिकेटर बन निकलता है, वहीं कुछ खिलाड़ी अच्छे 'क्रिकेट बैकग्राउंड' से आने के बावजूद अपना करियर नहीं चमका पाते। और अगर वो खिलाड़ी किसी मशहूर पूर्व क्रिकेटर का बेटा और साथ ही एक फेमस क्रिकेट प्रज़ेंटर का पति हो, तो आप सोच सकते हैं उसके कंधे पर कितना बोझ होगा! अब आप समझ ही गए होंगे कि हम यहां किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं ऑलराउंडर 'स्टुअर्ट बिन्नी' की जो भारतीय टीम में एक महमान की तरह ही नजर आते हैं। बिन्नी ने 2014 में भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत की। बिन्नी की शुरुआत को धमाकेदार रही, क्योंकि उन्होंने बंग्लादेश को खिलाफ गेंदबाजी में रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 4 रन देकर छह विकेट चटकाए। लेकिन, टीम में उन्हें बतौर बल्लेबाज खिलाया जाए या एक बॉलर के रूप में, इसी बात पर उनकी एंट्री फंसी रही। फिर अमेरिका की जमीं पर पहली बार खेले गई टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज बिन्नी के लिए बुरा सपना रही। वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में उन्होंने एक ओवर में 32 रन खाए, जिसमें पहली पांच गेंदों पर 5 छक्के शामिल थे। बस फिर क्या था छक्कों की गेंद की तरह ही बिन्नी भी स्टेडियम से बाहर ही हो गए। अब जब स्टुअर्ट बिन्नी अपनी फॉर्म, पोजिशन और टीम में जगह हासिल करने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं, तो हमने यहां उनके लिए क्रिकेट के इतर कई करियर ऑप्शन खोजने की कोशिश की है। तो चलिए जानते हैं अगर बतौर क्रिकेटर नहीं, तो किस फील्ड में अपना आगे का करियर बना सकते हैं स्टुअर्ट बिन्नी। नोट - ये एक व्यंग्यात्मक लेख है, इसमें दिए गए विचारों को लाइट मूड में ही लिया जाए।
#5 डांसर
क्या आपने स्टुअर्ट बन्नी को डांस करते हुए देखा है? जरूर देखा होगा, बल्कि क्रिकेट फील्ड पर ही देखा होगा! जी हां विकेट लेने के बाद बिन्नी का जश्न मनाना एक तरह का नृत्य ही कहा जा सकता है। बिन्नी अक्सर विकेट चटकाने के बाद अपने दोनों पैरों को मोड़कर और हाथों को फैलाते हुए हवा में कूदते हैं। ये उनका जश्न मनाने का अपना स्टाइल है। बिन्नी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 24 विकेट ले चुके हैं। इन्हें कम इसलिए भी माना जा सकता है क्योंकि लोग उनका ये खास 'जश्न' ज्यादा बार देखना चाहेंगे। बिन्नी द्वारा फील्ड पर दिखाई जाने वाली इस प्रतिभा को, वो एक डांसर के रूप में निखार सकते हैं। उन्हें टेलीविजन पर आने वाले तमाम 'सिलेब्रिटी डांस शो' में से किसी एक में हिस्सा लेने के बारे में सोचना जरूर चाहिए। #4 असफल क्रिकेटरों के 'काउंसलर' बन सकते हैं
लगातार पांच छक्के खाने के बाद स्टुअर्ट बिन्नी को दर्शकों की ताबड़तोड़ अलोचना भी सहन करनी पड़ी थी। सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर लोग अक्सर बुरा-भला कहते हैं। लेकिन इन सबके बावजूद बिन्नी टीम में वापसी कर जाते हैं। बिन्नी को अपनी ये दृढ़ता उन लोगों के साथ साझा कर सकते हैं जो क्रिकेट जैसे खेल में असफल रहे हैं। वो इस खेल में सफल न होने वालों के लिए एक खास सलाहकार के रूप में सामने आ सकते हैं। इसके अलावा वो एक 'मोटिवेश्नल स्पीकर' बनने के बारे में भी सोच सकते हैं। #3 'स्टैंड-अप कॉमेडियन' या रियल्टी टीवी स्टार
अपने अभी तक के छोटे से क्रिकेट करियर में भी स्टुअर्ट बिन्नी के पास सुनाने के लिए काफी मजाकिया किस्से तो होंगे। ऐसे में अगर वो एक स्टेज हास्य कलाकार बनते हैं तो हो सकता है वो काफी भीड़ खींच लें। एक हास्य कलाकार के लिहाज से उनका नाम भी काफी ठीक रहेगा। हालांकि हास्य कलाकार के अलावा बिन्नी रियल्टी टीवी स्टार बनने के बारे में भी विचार कर सकते हैं। भारत में 'बिग बॉस' या फिर 'रोडीज़' जैसे मशहूर रियल्टी शो लोगों में काफी प्रचलित हैं। स्टुअर्ट बिन्नी अगर इनमें से किसी शो का हिस्सा बनने की सोचते हैं तो उनकी शख्सियत को काफी पॉप्यूलेरिटी मिल सकती है। जरा सोचिए 'रघु' और 'राजीव' के साथ अगर बिन्नी रोडीज़ को जज करें, तो क्या लोकप्रियता होगी! #2 मयंती लैंगर के साथ काम कर सकते हैं
आज सिर्फ क्रिकेट के कवरेज के लिए ही भारत में स्पोर्ट्स चैनलों की भरमार है। इन तमाम चैनलों पर कई तरह के शो सुबह से लेकर रात तक, लगातार टेलिकास्ट किए जाते हैं। इन सभी स्पोर्ट्स कार्यक्रमों में जो चेहरा हर वक्त आपके सामने आता है वो हैं मयंती लैंगर। जी हां, चाहे लाइव क्रिकेट मैच में गेस्ट डिस्कशन हो, या फिर क्रिकेट पर चलने वाले तमाम तरह के खास कार्यक्रम हों, बतौर ‘टीवी प्रेजेंटर’ मयंती लैंगर हर जगह मौजूद हैं। ऐसे में उनके पति स्टुअर्ट बिन्नी के पास एक और अच्छा करियर विकल्प है। बिन्नी, मयंती के एजेंट या मेक-अप आर्टिस्ट या फिर स्टाइलिस्ट के रूप में काम करने के बारे में सोच सकते हैं। हमें लगता है बिन्नी के लिए ये काम एक बेहतर करियर ऑप्शन साबित हो सकता है। #1 घर पर रहकर एक अच्छे पति और पिता दोनों बन सकते हैं
वैसे तो क्रिकेट से अलग कोई और करियर चुनना बिन्नी के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा। ऐसे में स्टुअर्ट बिन्नी घर पर रहकर अपने परिवार की देख-रेख करने का दायित्व भी संभाल सकते हैं। ये तो सभी जानते हैं कि मयंती लैंगर अपने व्यस्त शिड्यूल के कारण अक्सर घर से दूर रहती हैं। ऐसे में बिन्नी घर संभालने की जिम्मेदारी उठा सकते हैं। अगर वो ऐसा करते हैं तो आगे चलकर, एक पिता के रूप में भी वो अपनी संतान का सकुशल पालन-पोषण कर सकेंगे। एक जिम्मेदार पुरुष बनकर और घर का कार्यभार संभाल कर, वो पुरुषों के लिए अलग उदाहरण पेश कर सकते हैं।