INDvAUS: 5 चीजें जिन पर विराट कोहली को ध्यान देने की जरूरत है

496014564-1487400017-800
#4 तीसरा स्पिनर कौन?
495445486-1487400196-800

आर.अश्विन और रविन्द्र जडेजा भारत में किसी भी टीम की बैटिंग लाइन अप की धज्जियां उड़ा सकते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मुख्य स्पिनर दो जडेजा और अश्विन ही होंगे। वहीं तीसरे स्पिनर के तौर पर जयंत यादव का दावा भी मजबूत है। इंग्लैंड के खिलाफ जयंत ने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया था। जबकि लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में अमित मिश्रा भी मैच विनर बनकर उभरे हैं। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में वो इतने प्रभावी साबित नहीं हुए अमित मिश्रा और जयंत यादव के अलावा कुलदीप यादव भी इस रेस में शुमार हैं। कुलदीप को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। यादव अपनी चाइनामैंन गेंदबाजी से कंगारू बल्लेबाजों को चौंका सकते हैं। #5 रिवर्स स्विंग का हैंडल करना 631105314-1487400265-800 भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज शुरू होने से पहले ही स्पिन को लेकर चारों और बातें हो रही हैं कि सीरीज में स्पिनर्स को दबदबा होगा। लेकिन रिवर्स स्विंग की और किसी का ध्यान नहीं गया। पिछले कुछ समय से भारतीय तेज गेंदबाजों ने भी पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग कर अहम मौकों पर विकेट चटकाएं हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ रिवर्स स्विंग को हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भी गेंद तो रिवर्स कराने की क्षमता रखते हैं। कोहली एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस चैलेंज के लिए भी तैयार रहना होगा। हालांकि इतना जरूर कहा जा सकता है कि जिस तरह से भारतीय टीम अपने घर में लगातार अच्छा खेल रही है उसे देखकर लगता है कि टीम इंडिया का पलड़ा जरूर भारी है, और इन सवालों के जवाब ढूंढकर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज कर सकती है।

App download animated image Get the free App now