विराट कोहली समेत भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने रिव्यू फालतू में बर्बाद किए। जब दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी को उतरी, तब अश्विन और जयंत की दो बेहद टर्न होने वाली गेंदों पर कोहली ने रिव्यू ले डाले और ये दोनों रिव्यू शुरुआती ओवरों में ही बर्बाद चले गए। बाद में दो बार जब रिव्यू लेकर टीम इंडिया विकेट हासिल कर सकती थी। तब उनके खाते में रिव्यू नहीं बचे थे और इस तरह टीम इंडिया को खराब रिव्यू का खामियाजा भुगतना पड़ा। इसके बाद जब टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो मुरली विजय और केएल राहुल ने साफ आउट होने के बावजूद रिव्यू का इस्तेमाल किया और दोनों रिव्यूज खराब हुए। इसके अलावा जब जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे, तो उन्होंने स्मिथ के खिलाफ एल्बीडब्लयू की अपील की जिसे अंपायर ने खारिज कर दिया। लेकिन अगर रिव्यू लिया जाता तो स्मिथ 73 रन पर ही आउट हो जाते, लेकिन भारत अपने हिस्से सारे रिव्यू इस्तेमाल कर चुका था। बाद के ओवरों में जब साहा को एल्बीडब्लयू आउट दे दिया गया तब संशय लग रहा था कि उनके बैट से लगकर गेंद पैड में लगी है। चूंकि, रिव्यू पहले ही इस्तेमाल किए जा चुके थे। इसलिए यहां भी टीम इंडिया को निराश होना पड़ा। जाहिर है जिस तरह से स्मिथ ने डीआरएस का बेहतर इस्तेमाल किया कोहली को उनसे सीखने की जरूरत है।