ऐसा लगता है कि कप्तान कोहली टेस्ट मैचो में अभी भी अपने अंतिम 11 का परमानेंट चुनाव नहीं कर पा रहे हैं। इसी वजह से टीम के स्पिनर भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। अगर भारत के पिछले कुछ विदेशी दौरों को देखें तो टीम को दो प्रमुख स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। वहीं दूसरी तरफ कुलदीप यादव ने अभी तक उतने टेस्ट मैच नही खेले हैं जिससे वे अपने दम पर टीम में जगह बना सकें। हालांकि कई क्रिकेटर कुलदीप यादव को तीनों ही प्रारुपों में शामिल करने की सलाह दे रहे हैं। कप्तान कोहली को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए ताकि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दौरे पर ये कमी ना खले।
Edited by Staff Editor