किसी भी टीम के लिए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी का काफी महत्व होता है। अगर मध्यक्रम की बल्लेबाजी में गहराई और अनुभव है तो उस टीम के बड़े स्कोर करने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। भारतीय टीम में भी मध्यक्रम में काफी सारे स्टार बल्लेबाज हैं लेकिन टीम को अभी बेस्ट कॉम्बिनेशन नहीं मिल पाया है। फॉर्म और फिटनेस को लेकर रोहित शर्मा टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं। वहीं दूसरे बल्लेबाजों का भी प्रदर्शन उतना शानदार नही रहा है कि उन पर एकदम से भरोसा किया जा सके। पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़कर करुण नायर ने जरुर उम्मीद जगाई थी। लेकिन उसके बाद के मैचो में वो लगातार फ्लॉप रहे। हालांकि उपकप्तान अंजिक्या रहाणे जरुर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन वो सलामी बल्लेबाज हैं। विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और रिद्धिमान साहा की जगह टीम में पक्की हो चुकी है। लेकिन एक बल्लेबाज की कमी अभी जरुर टीम मे है।