Ad
ये वो एरिया है जहां टीम को सबसे ज्यादा सोचने की जरुरत है। पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड को देखें तो एक ना एक सलामी बल्लेबाज फ्लॉप हुआ है। जिससे टीम को अच्छी शुरुआत नही मिल पाई है। जब मुरली विजय फॉर्म मे होते थे थो के एल राहुल जल्दी आउट हो जाते थे और जब के एल राहुल अच्छा खेल रहे होते थे तो मुरली विजय अपनी एक्रागता खो देते थे। एशिया से बाहर अगर भारतीय टीम को बड़ा स्कोर बनाना है तो सलामी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत देनी होगी। शिखर धवन, मुरली विजय, के एल राहुल और अभिनव मुकुंद टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं। रोहित शर्मा और अंजिक्या रहाणे अंदर-बाहर होते रहते हैं। ऐसे में टीम को जल्द ही अपना एक स्टेबल ओपनिंग कॉम्बिनेशन चुनना होगा। लेखक- सुमेध अनुवादक-सावन गुप्ता
Edited by Staff Editor