Ashes 2017: क्या स्टीव स्मिथ इन रिकॉर्ड्स में से कोई एक भी तोड़ पाएंगे ?

9d199-1511174893-800

#4 एक एशेज़ सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन

bradman1

8, 131, 254, 1, 334, 14, 232

यह टेस्ट क्रिकेट में स्कोर का सबसे प्रतिष्ठित क्रम है। ऑस्ट्रेलिया के युवा धमाकेदार बल्लेबाज ने इंग्लैंड की सरजमी पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेलते हुए कुछ ऐसा कर दिया जो पहले कभी नहीं देखा गया था और इस विशेष श्रृंखला के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में डॉन ब्रैडमैन ने अपना नाम हमेशा के लिए दर्ज करा दिया। ब्रैडमैन ने 5 टेस्ट मैचों में कुल 974 रन बनाए। ब्रैडमैन द्वारा बनाए गए एक सीरीज में यह रन ना सिर्फ एशेज पर ही लागू है बल्कि अब तक खेली गयी सभी सीरीज में बनाए गए सर्वाधिक रन है, जिसे तोड़ा नहीं जा सका है। इस रिकॉर्ड के जो सबसे करीब बल्लेबाज पहुंच सके वह थे वॉल्टर हैमंड जो 1928-1929 एशेज सीरीज की 9 पारियों में 905 रन बना सके थे। ब्रैडमैन ने नॉटिंघम में खेले गये पहले टेस्ट में 8 और 131 रनों की पारी खेली, लेकिन ऑस्ट्रेलिया 93 रनों से टेस्ट मैच हार गया। दूसरे टेस्ट में, उन्होंने अपना पहला दोहरा शतक बनाया, जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया 729/6 रनों का पहाड़ खड़ा कर सका। यह रन ऑस्ट्रेलिया के लिए पर्याप्त साबित हुए क्योंकि टेस्ट मैच जीतने के लिए मेहमानों ने अपनी दूसरी पारी में केवल 73 रन का पीछा किया और मैच अपने नाम कर लिया। इसके बाद के टेस्ट मैचों में ब्रैडमैन अपने बल्ले का जादू बिखेरते रहे। लीड्स में शानदार तीहरा शतक (334) और ओवल में धमाकेदार 232 रन बनाकर ब्रैडमैन ने रनों का तूफान ला दिया। इस सीरीज में दूसरा सर्वाधिक स्कोर हर्बर्च सूटक्लिफ के नाम था जिन्होंंने 436 रन बनाये थे।