AUSvENG: एशेज़ के 5 ऐसे रिकॉर्ड जो शायद कभी न टूटें

6ac0d-1510655789-800
एशेज़ टेस्ट में किसी एक टीम का सर्वाधिक स्कोर
6a4c6-1510655881-800

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ़ 2 ही टीम ऐसी हैं जिसने एक इनिंग में 900 रन का आंकाड़ा पार किया हो। इंग्लैंड ने साल 1938 में सबसे ज़्यादा टीम स्कोर बनाया था जिसका रिकॉर्ड श्रीलंका ने साल 1997 में तोड़ा। हांलाकि आज के दौर में क्रिकेट और खिलाड़ी दोनों का स्तर काफ़ी बेहतर हुआ है, फिर भी इस तरह का रिकॉर्ड टूटना नामुमकिन सा इसलिए है क्योंकि मौजूदा दौर में टीम रिकॉड से ज़्यादा जीत और हार की फ़िक्र करती है। किसी भी टीम को 900 रन बनाने के लिए न सिर्फ़ अच्छी बल्लेबाज़ी और बेहतर रन रेट की ज़रूरत पड़ेगी बल्कि पूरी टीम को क़रीब 2 दिनों तक पिच पर मौजूद रहना होगा। अगर किसी को टेस्ट बचाने की ज़रूरत न पड़े तो भी शायद ही कोई ऐसी टीम होगी जो 2 दिनों तक बल्लेबाज़ी करेगी, चाहे वो इंग्लैंड हो या ऑस्ट्रेलिय़ा। यही वजह कि ओवल में इंग्लैंड का 903/7 का रिकॉर्ड, जब टीम ने 335.2 ओवर तक बल्लेबाज़ी की थी और अंग्रेज़ों ने पांचवां टेस्ट पारी से जीता था और सीरीज़ 1-1 से बराबर हुई थी, इसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है।

Edited by Staff Editor