AUSvENG: एशेज़ के 5 ऐसे रिकॉर्ड जो शायद कभी न टूटें

6ac0d-1510655789-800
टेस्ट में सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी
1d0d4-1510655933-800

जिम लेकर पहले ऐसे गेंदबाज़ थे जिन्होंने टेस्ट मैच की एक इनिंग में सभी 10 विकेट हासिल किए, जो टेस्ट इतिहास में सबसे बेहतर गेंदबाज़ी का भी विश्व रिकॉर्ड है। ये रिकॉर्ड साल 1956 में मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान बना था जब जिम लेकर ने मैच की दोनों इनिंग्स मिलाकर कुल 19 विकेट लिए थे और 90 रन दिए थे, इस तरह उन्होंने इंग्लैंड की टीम को पारी की जीत दिलाई थी। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ़ 2 गेंदबाज़ ऐसे हैं जिनहोंने एक इनिंग में सभी 10 विकेट हासिल किए। जिम लेकर के अलावा भारत के अनिल कुंबले ने दिल्ली में पाकिस्तान के सभी 10 खिलाड़ियों को आउट किया था। मौजूदा दौर में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों के पास विश्व स्तर के गेंदबाज़ मौजूद हैं फिर भी जिम लेकर के बाद 6 दशकों में भी किसी भी खिलाड़ी ने एक एशेज़ टेस्ट मैच में 16 से ज़्यादा विकेट हासिल नहीं किए हैं। तो ऐसे में ये कहना ग़लत नहीं होगा कि जिम का ये रिकॉर्ड शायद ही टूटे। पिछले दो दशकों में जब हमने शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए देखा है, फिर भी किसी खिलाड़ी ने एशेज़ के एक टेस्ट मैच में 12 विकेट का भी आंकाड़ा पार नहीं किया। साल 1999 में स्टुअर्ट मैक्गिल ने सिडनी टेस्ट में 12 विकेट हासिल किए थे।