AUSvENG: एशेज़ के 5 ऐसे रिकॉर्ड जो शायद कभी न टूटें

6ac0d-1510655789-800

एशेज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

9a5a6-1510655980-800

ब्रैडमैन का किसी भी एक टीम के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टूटना इसलिए भी नामुमकिन है क्योंकि उस वक़्त सिर्फ़ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ही आपस में टेस्ट मैच खेलते थे, लेकिन आज ऐसे हालात नहीं हैं। मौजूदा दौर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया 6 अलग टीम के साथ भी टेस्ट सीरीज़ खेलते हैं। इस मतलब ये हुआ कि वो आज सिर्फ़ एशेज़ सीरीज़ नहीं खेलते हैं जैसे पहले खेला करते थे, यानि किसी भी खिलाड़ी को इतना टेस्ट मैच किसी भी एक टीम के ख़िलाफ़ खेलने को नहीं मिलेगा जितना ब्रैडमैन को मिला था। हाल के खिलाड़ियों में इंग्लैंड के एलिस्टर कुक ही ऐसे हैं जिनहोंने साल 2006 से लगातार एशेज़ सीरीज़ खेले हैं, और 2000 रन बनाए हैं। सर डॉन बैडमैन ने 37 एशेज़ टेस्ट मैचेज़ में 5028 रन बनाए हैं, जो सिर्फ़ एशेज़ सीरीज़ का ही नहीं बल्कि विश्व रिकॉर्ड भी है। बेहद मुमकिन है कि बैडमैन का ये रिकॉर्ड कभी नहीं टूटेगा। लेखक: श्रीहरी अनुवादक: शारिक़ुल

App download animated image Get the free App now