कब तक भारत दो कप्तानों की पॉलिसी के साथ आगे बढ़ेगा? एमएस धोनी अपनी चरम फॉर्म में नहीं हैं, तो कई लोग यह मानते हैं कि विराट अपने पर्पल पैच में हैं। कुंबले के आने से यह सवाल खड़ा हो गया है कि वो दोनों कप्तान के साथ कैसे तालमेल बिठएंगे। धोनी कुंबले के साथ टीम के उप कप्तान के तौर पर खेल चुके हैं, तो कोहली के पास ऐसा कोई अनुभव नहीं हैं। कुंबले कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए साथ में खेल चुके हैं, लेकिन उसमें काफी वक़्त हो चुका है और अब हालात बिल्कुल अलग हैं। धोनी और कोहली को साथ में लेकर चलना कुंबले के लिए बड़ी चुनौती होगी।
Edited by Staff Editor