5 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जिनसे भारतीय क्रिकेट फैन करते हैं नफ़रत

1

दुनिया में ऐसा माना जाता है कि खेल कुछ खेल दो देशों को आपस में जोड़ने का काम करते हैं। उन खेलों की इस लम्बी फेहरिस्त में क्रिकेट का खेल सबसे ऊपर के पायदान पर आता है जो दो अलग अलग देशों को एक ही धागे में पिरो देता है। देखा जाए तो इस खेल की सही मायना में कोई सीमा नहीं जिसकी वजह से दो अलग अलग देश एक दूसरे के नज़दीक आते हैं उन्हें समझते बूझते हैं। ज़ाहिर सी बात है जब दो देश एक दूसरे के नज़दीक आते हैं या उनके बीच चैन और अमन का रिश्ता बनता है तो इन देशों के लोग भी दूसरे देशों के लोगों को पसंद करते हैं। आमतौर पर यही देखा जाता है कि क्रिकेट का ये खेल लोगों को एक दूसरे के नज़दीक ही लाता है और एक देश के समर्थक दूसरे देश के खिलाड़ियों को पसंद करते हैं और अपना हीरो मानते हैं, और ऐसा क्यों न हो आखिर यही तो वो लोग होते हैं जो खेल के ज़रिये दो अलग अलग देशों को एक दूसरे से जोड़े रखते हैं। क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी भी गुज़रे हैं और मौजूद हैं जो अपने देश के समर्थकों के साथ-साथ दूसरे देशों के समर्थकों के भी फेवरेट हुआ करते हैं। हर खिलाड़ी दूसरे देशों के समर्थकों की ‘गुड बुक्स’ में आना चाहता है। इन खिलाड़ियों की सूची में तकरीबन हर देश के खिलाड़ी मौजूद हैं, चाहे वो भारतीय टीम के खिलाड़ी हों, या फिर किसी और देश के। पर इन बातों के साथ-साथ इस कथन का एक दूसरा भी पहलु है और वो ये कि कई ऐसे भी खिलाड़ी या देश हैं जिन्हें कुछ लोग या फिर कहा जाए कि कुछ समर्थक देखना पसंद नहीं करते। इसकी कई वजह हो सकती है पर एक जो सबसे बड़ी वजह सामने आती है वो ये है कि अगर आप किसी देश के खिलाफ़ खेल रहे हैं तो आप अपनी मर्यादाओं में रहकर खेले ना कि दूसरे खिलाड़ियों को किसी प्रकार से आहत पहुंचाएं। कई बार ऐसा देखने को मिला है कि खेल के दौरान कुछ खिलाड़ियों ने क्रिकेट के नियमों का उल्लंघन करते हुए मैच में दूसरे खिलाडियों के साथ बदसलूकी की हो। वैसे तो इस तरह की हरकतें लगभग-लगभग सभी टीमें करती हैं एक ऐसी टीम है जिसके खिलाड़ी इस तरह के कारनामों में माहिर हैं और वो है ऑस्ट्रेलियाई टीम। भारत में लोग क्रिकेट को पूजते हैं और क्रिकेट को लेकर भारतीय समर्थकों की दीवानगी का कोई सानी नहीं। अगर ऐसे में आप किसी भारतीय खिलाड़ी से उलझ गए तो भारतीय समर्थक का गुस्सा तो आपको झेलना ही होगा। यहां ऐसे पांच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जिनसे भारतीय समर्थक नफरत करते हैं: #5 माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलियाई टीम का ये खिलाड़ी जब पहली बार अपनी टीम में खेलने के लिए आया था तो देखने में बिल्कुल ही बच्चा लगता था वो भी भोली सूरत वाला। भोली सूरत वाले क्लार्क को उनकी टीम के साथी खिलाड़ी ‘पप’ के नाम से बुलाया करते थे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के सामने क्लार्क बिल्कुल बच्चा लगते थे। धीरे धीरे उन्होंने अपने खेल के स्तर को काफी आगे बढ़ाया और अपना करियर बतौर वर्ल्डकप विजेता कप्तान के रूप में खत्म किया। क्लार्क के क्रिकेटिंग करियर में कई ऐसे मौके आये जब उन्होंने भारतीय समर्थकों को खुद पर गुस्सा करने पर आमादा किया। इसका एक सबसे बड़ा उदाहरण क्लार्क और सचिन तेंदुलकर के बीच का वो हादसा है जिसे कोई भी भारतीय समर्थक नहीं भूला होगा। #4 रिकी पॉन्टिंग 4 ऑस्ट्रेलियाई इतिहास का सबसे महान खिलाड़ी जिसके नाम ना जाने कितनी बड़ी पारियां दर्ज होंगी। पर इस बड़े खिलाड़ी की एक सबसे बड़ी खराब आदत थी मैच के दौरान खिलाड़ियों से उलझ जाना ख़ास कर भारतीय खिलाड़ियों से। शायद यही वजह है कि इतना बड़ा खिलाड़ी होने के बाद भी इसे कोई भारतीय समर्थक पसंद नहीं करता। पॉन्टिंग के नाम मैदान पर खेल भावना को ठेस पहुँचने के कई कारनामे दर्ज हैं। पॉन्टिंग का भारत के खिलाफ वो सिडनी टेस्ट कोई भी चाह कर नहीं भुला पाया होगा जिसें उन्होंने लगतार अपील कर एक कैच को भी सही कहा था जो उन्होंने ज़मीन पर से उठाया था। शायद यही वजह है कि पॉन्टिंग को कोई भी भारतीय समर्थक पसंद नहीं करता है। #3 माइकल स्लेटर 3 भारत के ‘द वाल’ कहे जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ को सभी पसंद करते हैं और सभी उनके शांत व्यवहार से भी पूरी तरह वाकिफ हैं। ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी द्रविड़ को स्लेज करे और उन्हें बल्लेबाज़ी के दौरान मुंह से बोलकर परेशान करे तो ज़ाहिर तौर पर वो भारतीय समर्थकों के गुस्से का शिकार बन जाता है। ऐसा ही कुछ कारनाम किया था साल 2001 के मुंम्बई टेस्ट के दौरान माइकल स्लेटर ने। द्रविड़ के एक शॉट पर स्लेटर ने फर्जी अपील कर अम्पायर से आउट मांगने का काम किया था जिसपर अम्पायर ने नकारा तो स्लेटर द्रविड़ को स्लेज करने लगे थे। भले ही बाद में स्लेटर ने माफ़ी मांगी पर तबतक वो भारतीयों की नज़र में चढ़ चुके थे। #2 एंड्रयू साईंमंड्स 2 इस ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी को भारतीय समर्थक ज़िन्दगी भर नहीं भूलेंगे। साईंमंड्स और भज्जी के बीच हुए उस ‘मंकीगेट’ विवाद की वजह से ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी किसी भी भारतीय को एक आँख नहीं भाता है। हालांकि साईंमंड्स एक बेहतरीन बल्लेबाज़ थे पर उनके इस बर्ताव की वजह से वो किसी भी भारतीय समर्थक की ‘गुड बुक्स’ में नहीं आते। उस विवाद के दौरान साईंमंड्स ने सचिन से भी बदसलूकी की थी जिसने भारतीय समर्थक को उनका विरोधी बना दिया। साईंमंड्स के नाम ऐसे कई और कारनामे हैं जो उन्होंने मैच के दौरान दूसरी टीमों के खिलाफ किया है। #1 ग्रेग चैपल chappel भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ और प्रिंस ऑफ़ कोलकाता यानी सौरव गांगुली को भारत में शायद ऐसा ही कोई व्यक्ति होगा जो पसंद नहीं करता होगा। दादा को भारतीय क्रिकेट का प्रिंस माना जाता है। चैपल ने दादा के खिलाफ़ जो किया वो पूरी दुनिया जानती है और सभी इससे पूरी तरह से वाकिफ भी हैं। एक वक़्त तो ऐसा भी था जब दादा को चैपल टीम में भी नहीं रखना चाहते थे बीएस यहीं से चैपल भारतीय समर्थकों के हत्थे चढ़ गए। एक ज़माने में भारतीय टीम के कोच रहे चैपल ने दादा को दिमाग़ी और शारीरिक तौर पर अनफिट भी कह दिया था। चैपल के मंसूबों का बोर्ड को पता चला और टीम इंडिया से चैपल की छुट्टी कर दी गई।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications