Ad
ऑस्ट्रेलियाई इतिहास का सबसे महान खिलाड़ी जिसके नाम ना जाने कितनी बड़ी पारियां दर्ज होंगी। पर इस बड़े खिलाड़ी की एक सबसे बड़ी खराब आदत थी मैच के दौरान खिलाड़ियों से उलझ जाना ख़ास कर भारतीय खिलाड़ियों से। शायद यही वजह है कि इतना बड़ा खिलाड़ी होने के बाद भी इसे कोई भारतीय समर्थक पसंद नहीं करता। पॉन्टिंग के नाम मैदान पर खेल भावना को ठेस पहुँचने के कई कारनामे दर्ज हैं। पॉन्टिंग का भारत के खिलाफ वो सिडनी टेस्ट कोई भी चाह कर नहीं भुला पाया होगा जिसें उन्होंने लगतार अपील कर एक कैच को भी सही कहा था जो उन्होंने ज़मीन पर से उठाया था। शायद यही वजह है कि पॉन्टिंग को कोई भी भारतीय समर्थक पसंद नहीं करता है।
Edited by Staff Editor