Ad
भारत के ‘द वाल’ कहे जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ को सभी पसंद करते हैं और सभी उनके शांत व्यवहार से भी पूरी तरह वाकिफ हैं। ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी द्रविड़ को स्लेज करे और उन्हें बल्लेबाज़ी के दौरान मुंह से बोलकर परेशान करे तो ज़ाहिर तौर पर वो भारतीय समर्थकों के गुस्से का शिकार बन जाता है। ऐसा ही कुछ कारनाम किया था साल 2001 के मुंम्बई टेस्ट के दौरान माइकल स्लेटर ने। द्रविड़ के एक शॉट पर स्लेटर ने फर्जी अपील कर अम्पायर से आउट मांगने का काम किया था जिसपर अम्पायर ने नकारा तो स्लेटर द्रविड़ को स्लेज करने लगे थे। भले ही बाद में स्लेटर ने माफ़ी मांगी पर तबतक वो भारतीयों की नज़र में चढ़ चुके थे।
Edited by Staff Editor