Ad
इस ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी को भारतीय समर्थक ज़िन्दगी भर नहीं भूलेंगे। साईंमंड्स और भज्जी के बीच हुए उस ‘मंकीगेट’ विवाद की वजह से ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी किसी भी भारतीय को एक आँख नहीं भाता है। हालांकि साईंमंड्स एक बेहतरीन बल्लेबाज़ थे पर उनके इस बर्ताव की वजह से वो किसी भी भारतीय समर्थक की ‘गुड बुक्स’ में नहीं आते। उस विवाद के दौरान साईंमंड्स ने सचिन से भी बदसलूकी की थी जिसने भारतीय समर्थक को उनका विरोधी बना दिया। साईंमंड्स के नाम ऐसे कई और कारनामे हैं जो उन्होंने मैच के दौरान दूसरी टीमों के खिलाफ किया है।
Edited by Staff Editor