Ad
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ और प्रिंस ऑफ़ कोलकाता यानी सौरव गांगुली को भारत में शायद ऐसा ही कोई व्यक्ति होगा जो पसंद नहीं करता होगा। दादा को भारतीय क्रिकेट का प्रिंस माना जाता है। चैपल ने दादा के खिलाफ़ जो किया वो पूरी दुनिया जानती है और सभी इससे पूरी तरह से वाकिफ भी हैं। एक वक़्त तो ऐसा भी था जब दादा को चैपल टीम में भी नहीं रखना चाहते थे बीएस यहीं से चैपल भारतीय समर्थकों के हत्थे चढ़ गए। एक ज़माने में भारतीय टीम के कोच रहे चैपल ने दादा को दिमाग़ी और शारीरिक तौर पर अनफिट भी कह दिया था। चैपल के मंसूबों का बोर्ड को पता चला और टीम इंडिया से चैपल की छुट्टी कर दी गई।
Edited by Staff Editor