एडम गिलक्रिस्ट वास्तव में अपने समय के काफी आगे के खिलाड़ी थे। वाज चाहे टेस्ट खेलते थे या वनडे उनका अंदाज आज की टी-20 की तरह ही रहता था। गिलक्रिस्ट विकेट के पीछे बिजली के समान फुर्तीले थे। उनका अंदाज विस्फोटक बल्लेबाज़ी करने का था, जिसे भारतीय दर्शक काफी पसंद करते थे। वह मैच रुख बदल देने वाले बल्लेबाज़ थे। इसके अलावा गिलक्रिस्ट काफी इमानदार खिलाड़ी थे, जब वह आउट होते तो खुद पवेलियन की तरफ चल पड़ते थे। साल 2009 में उनकी कप्तानी में डेक्कन चार्जेज ने आईपीएल का ख़िताब जीता था। हालांकि इससे पहले ही उन्हें भारतीय दर्शक काफी पसंद करते थे। भारतीय युवा उन्हें अपना प्रेरणाश्रोत मानते हैं। वह विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा देते थे। गिली को लोग आज भी मिस करते हैं।
Edited by Staff Editor