डैरेन लेहमन
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डैरेन लेहमन भी इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रह चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में डैरेन लेहमन को ग्रीम स्मिथ के लिए कवर के रूप में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डैरेन लेहमन को राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में दो बार चुना गया और दोनों मौकों पर ही उन्हें खेलने का मौका मिला। जब राजस्थान रॉयल्स की तरफ से पहले मुकाबले में डैरेन लेहमन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो राजस्थान रॉयल्स के दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 41 रनों पर ही तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए डैरेन लेहमन कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और आया राम गया राम की तरह नाकाम साबित हुए। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पहले मैच में महज एक रन का ही योगदान दिया। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ डैरेन लेहमन को राजस्थान रॉयल्स की टीम में प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। इस मुकाबले में भी डैरेन लेहमन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और पंजाब के खिलाफ 16 गेंदों पर 17 रन बना सके। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डैरेन लेहमन अगले सीजन के लिए डेक्कन चार्जर्स के कोच नियुक्त किए गए। उनकी कोचिंग में डेक्कन चार्जर्स ने आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। लेखक: योगेंद्र अनुवादक: हिमांशु कोठारी