ऑस्ट्रेलिया के 5 ऐसे बदक़िस्मत खिलाड़ी जो अपने देश के लिए ज़्यादा नहीं खेल पाए

#3 मार्टिन लव

मार्टिन लव ऑस्ट्रेलिया के एक ऐसे बल्लेबाज थे जो शानदार टाइमिंग और तकनीक से बल्लेबाजी करते थे। शीर्ष क्रम के लिए वह एक उपयुक्त बल्लेबाज थे और लंबे समय तक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते थे। ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट में उन्हें कई शानदार पारियों को अंजाम देते हुए टीम के लिए काफी वक्त मैदान में दिया है। उन्होंने 1992-93 सत्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की थी और लगभग एक दशक तक वो घरेलू स्तर पर खेलते हुए रहे। हालांकि राष्ट्रीय टीम में खेलते हुए उन्हें सिर्फ पांच टेस्ट मुकाबले खेलने के ही मौके मिले।

वहीं उन्होंने अपनी करियर में शानदार खेल दिखाते हुए साल 2002-03 में एशेज से पहले एक अभ्यास मैच में इंग्लैंड के खिलाफ दो दोहरे शतक लगा दिए थे। वहीं उन्होंने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी की थी और इस मैच में 62 रनों का योगदान दिया था। हालांकि मार्टिन लव का करियर कुछ ज्यादा लंबा नहीं रहा और डेमियन मार्टिन के आने के बाद उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसके बाद कभी भी उनकी वापसी नहीं हुई।