#3 जॉर्ज बेली
ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली जैसा करियर शायद ही किसी को नसीब हो सकता है। जॉर्ज बेली उन खिलाड़ियों में शुमार है जिन्हें अपने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ही टीम की कप्तानी सौंप दी गई। अपनी शानदार कप्तानी के बावजूद जॉर्ज बेली इंडियन प्रीमीयर लीग में खुद को साबित करने में नाकाम साबित हुए। उन्होंने आईपीएल में 40 मैच खेले और 663 रन स्कोर किए। इस दौरान उनकी औसत 24.55 और स्ट्राइक रेट 121.87 की रही। हालांकि साल 2014 में जॉर्ज बेली ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में मदद की। जॉर्ज बेली ने पंजाब के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के लिए भी आईपीएल में खेला लेकिन उनका प्रदर्शन काफी उत्साहजनक नहीं रहा। इसके चलते इस सीजन के आईपीएल के लिए वो नीलामी प्रक्रिया में बिना बिके ही रह गए।