#2 माइकल क्लार्क
अपने बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल क्लार्क ने विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान कायम की है। शानदार तकनीक और बेहतर टाइमिंग के साथ माइकल क्लार्क मैदान के हर कोने में आसानी से शॉट खेलने में माहिर थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम के अहम सदस्य होने के बावजूद माइकल क्लार्क इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी धाक जमाने में नाकाम साबित हुए। साल 2012 में माइकल क्लार्क आईपीएल में पुणे वॉरियर्स के साथ जुड़े। हालांकि वो कुछ शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए और 6 मैचों में सिर्फ 100 रन ही बना पाए। इस दौरान उनकी औसत 16.66 की रही। इसके बाद माइकल क्लार्क चोटों से भी काफी प्रभावित रहे। जिसके चलते 8 अगस्त 2017 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को उन्होंने अलविदा कह दिया।
Edited by Staff Editor