#1 रिकी पॉन्टिंग
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में रिकी पोंटिंग जैसा महान खिलाड़ी भी हुआ है। रिकी पॉन्टिंग ने अपने 17 साल लंबे करियर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27000 से ज्यादा रन स्कोर किए हैं। इसके अलावा रिकी पॉन्टिंग ने दो बार लगातार विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व भी किया है। रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी करते हुए कई अहम पारियां खेली है। रिकी पॉन्टिंग ने टेस्ट क्रिकेट में 51.85 की औसत से रन स्कोर किए हैं तो वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में रिकी पॉन्टिंग ने 42.03 की औसत से रन बनाए हैं। एक समय तक रिकी पॉन्टिंग एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज थे। हालांकि अब रिकी पॉन्टिंग इस मामले में तीसरे पायदान पर आ चुके हैं। वहीं टेस्ट और वनडे क्रिकेट के अलावा क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में रिकी पॉन्टिंग को काफी संघर्ष करना पड़ा। इंडियन प्रीमीयर लीग में खेलते हुए रिकी पॉन्टिंग अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। आईपीएल में रिकी पॉन्टिंग ने 10 मुकाबले खेले और सिर्फ 90 रन ही स्कोर किए। इसके साथ ही उनका बल्लेबाजी औसत 10.11 का रहा। साल 2003 और साल 2007 की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करने वाले रिकी पॉन्टिंग ने सिर्फ टी20 फॉर्मेट में सिर्फ दो अर्धशतक लगाने में ही कामयाबी हासिल की है। टी20 फॉर्मेट में रिकी पॉन्टिंग का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 98 रन है। रिकी पॉन्टिंग को आईपीएल के साल 2008 के पहले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने साथ शामिल किया था। इसके बाद साल 2013 में वो मुंबई इंडियंस से जुड़े। इसके बाद साल 2015 और 2016 में उन्हें मुंबई इंडियंस की कोचिंग भी की। वहीं इस सीजन के आईपीएल के लिए रिकी पॉन्टिंग दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए कोच के तौर पर दिखाई देगें। लेखक: तान्या रुद्र अनुवादक: हिमांशु कोठारी