#4 स्टीव स्मिथ
वर्तमान में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ हैं। स्टीव स्मिथ ने इंडियन प्रीमीयर लीग में पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए खेलते हुए आईपीएल करियर का आगाज किया था। इसके बाद आईपीएल में उन्होंने कई दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए भी खेला। साल 2015 के आईपीएल सीजन में शेन वॉटसन कप्तान थे, लेकिन टूर्नामेंट में आगे चलकर वॉटसन की जगह उन्होंने कप्तानी संभाली। स्मिथ ने यह सुनिश्चित किया कि गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर रॉयल्स प्ले ऑफ में अपनी जगह बना ले। हालांकि वे एलिमिनेटर में आरसीबी से हार गए, लेकिन कुल मिलाकर स्मिथ की कप्तान के रूप में खराब शुरुआत नहीं हुई थी। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया। जिसके कारण राइजिंग पुणे सुपरज्वॉइंट्स ने स्मिथ को अपने साथ जोड़ लिया और आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरज्वॉइंट्स का स्मिथ ने साल 2017 के सीजन में नेतृत्व किया। आईपीएल में साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरज्वॉइंट्स की कप्तानी के लिए उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा। इस सीजन में उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचा दिया। हालांकि फाइनल में इनकी टीम महज 1 रन से खिताब को अपने नाम करने से रह गई और आखिर में हार का सामना करना पड़ा। साल 2017 के आईपीएल सीजन में स्मिथ की कप्तानी में पूरी टीम ने काफी उत्साहजनक प्रदर्शन किया। इस सीजन में स्मिथ की कप्तानी में टीम ने 14 मुकाबले खेले और 9 में जीत हासिल की। इसके अलावा स्मिथ की टीम इस सीजन में मुंबई इंडियंस टीम पर भी हावी रही। मुंबई के खिलाफ पुणे ने 4 मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल की। अब साल 2018 में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की वापसी के बाद उन्हें राजस्थान ने रिटने किया है और अब इस सीजन वो राजस्थान के लिए कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।