#3 डेविड वॉर्नर
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है। एक बल्लेबाज के तौर पर तो डेविड वॉर्नर शानदार बल्लेबाजी करते ही हैं, कप्तानी में भी डेविड वार्नर टीम की बेहतरीन तरीके से अगुवाई करने में सफल साबित हुए हैं। डेविड वॉर्नर एक आक्रामक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान है, जो मैदान पर किसी भी प्रकार के दांव पेंच खेलने से पीछे नहीं हटते हैं। साथ ही यह कमाल की बात है कि उनकी कप्तानी ने उनकी बल्लेबाजी में भी बदलाव ला दिया। डेविड वार्नर एक ऐसे कप्तान हैं जो बल्लेबाजी में भी आखिरी तक टीम के लिए रन स्कोर कर सकते हैं। साल 2016 के आईपीएल में डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे सुसंगत बल्लेबाज थे। साथ ही इस सीजन में वे बल्लेबाज के अलावा टीम के कप्तान भी थे। अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी के दम पर इस सीजन में उन्होंने अपनी टीम को आईपीएल का विजेता बना दिया। वहीं साल 2017 में डेविड वार्नर अपनी टीम को प्ले ऑफ में ले जाने से महज एक कदम पीछे रह गए।