IPL में ये 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी साबित हुए क़ामयाब कप्तान

#2 एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट विश्व में क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक थे। रिकी पोंटिंग की अनुपस्थिति में वे ऑस्ट्रेलियाई टीम की अच्छे से अगुवाई करते थे। रिकी पोंटिंग की गैरहाजरी में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते उन्होंने भारत में एक टेस्ट सीरीज भी जीती है। आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स की टीम ने साल 2008 में खराब शुरुआत की थी। इस सीजन में वो अंक तालिका में आखिरी पायदान पर रही। इसके बाद साल 2009 का आईपीएल संस्करण दक्षिण अफ्रीका में खेला गया। इस बार गिलक्रिस्ट डेक्कन चार्जर्स के कप्तान थे। एडम गिलक्रिस्ट ने साल 2009 के आईपीएल सीजन में टीम का शानदार नेतृत्व किया और आखिर में टीम को खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस खिताब के साथ ही एडम गिलक्रिस्ट ऐसे दूसरे आस्ट्रेलियाई कप्तान बन गए, जिनकी कप्तानी में आईपीएल की टीम ने खिताब अपने नाम किया हो। इसके बाद वो किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़ गए, जहां उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली।

App download animated image Get the free App now