#1 शेन वॉर्न
ऑस्ट्रेलिया के महानतम गेंदबाजों में से एक शेन वॉर्न ने भी आईपीएल में अपना जलवा दिखाया। अपनी गेंदबाजी के अलावा अपनी कप्तानी से भी उन्होंने लोगों को आईपीएल के पहले सीजन से ही प्रभावित कर दिया। साल 2008 के पहले संस्करण में ही शेन वॉर्न को राजस्थान रॉयल्स का कप्तान नियुक्त किया गया। आईपीएल के पहले संस्करण में राजस्थान रॉयल्स की टीम युवाओं की टीम थी। इस टीम में मुश्किल से ही कोई बड़े नाम वाला खिलाड़ी था। लेकिन इस टीम के पास शेन वॉर्न जैसा कप्तान था। जिसने टीम को एक साथ बांधे रखा और टीम की जीत के लिए जी जान लगा दी। अपनी शानदार कप्तानी के बदौलत शेन वॉर्न ने आईपीएल के पहले सीजन में ही राजस्थान रॉयल्स को खिताब जीता दिया। अब शेन वॉर्न को इस सीजन से राजस्थान रॉयल्स के मेंटोर के रूप में नियुक्त किया गया है। लेखक: प्राटे ख़ान अनुवादक: हिमांशु कोठारी